29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीकृति के बाद भी नहीं हो रही इंटर की पढ़ाई

10 विद्यालयों में +2 की पढ़ाई शुरू करने की मांग बेगूसराय(नगर). भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेज कर बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 10 विद्यालयों में +2 की पढ़ाई अविलंब शुरू कराने […]

10 विद्यालयों में +2 की पढ़ाई शुरू करने की मांग बेगूसराय(नगर). भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेज कर बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 10 विद्यालयों में +2 की पढ़ाई अविलंब शुरू कराने की मांग की. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि चांदपुरा के दो विद्यालय, मोहनपुर हाइस्कूल, खम्हार हाइस्कूल, रजौड़ा हाइस्कूल, ज्ञान भारती हाइस्कूल, ओमर बालिका हाइस्कूल, लाखो हाइस्कूल, वीरपुर हाइस्कूल एवं नौला हाइस्कूलों में सरकारी स्वीकृति मिलने के बाद भी इंटर की पढ़ाई का रास्ता नहीं खुल पाया है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही से देहाती क्षेत्रों में इन स्कूलों में इंटर पढ़ाई के लिए अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है. इसके चलते क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय पहुंच कर इंटर की शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है. इलाके के सैकड़ों छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है. भाजपा नेता ने कहा कि शीघ्र ही इस दिशा में शासन और प्रशासन के द्वारा कारगर कदम नहीं उठाया गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें