29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो का खतरा अभी टला नहीं : सीएस

सोशल मोबलाइजर वार्षिक मिलन बैठकतस्वीर-कार्यक्र म का उद्घाटन करते सीएस तस्वीर-1तस्वीर-उपस्थित लोग तस्वीर-2बीहट . हमारे लिए अभी पोलियो का खतरा टला नहीं है. जो प्रयास हम विगत वर्षों से करते आये हैं, उस प्रयास को बनाये रखने की जरूरत है. उक्त बातें जीरो माइल स्थित युवराज होटल के सभागार में सोशल मोबलाइजर वार्षिक मिलन बैठक […]

सोशल मोबलाइजर वार्षिक मिलन बैठकतस्वीर-कार्यक्र म का उद्घाटन करते सीएस तस्वीर-1तस्वीर-उपस्थित लोग तस्वीर-2बीहट . हमारे लिए अभी पोलियो का खतरा टला नहीं है. जो प्रयास हम विगत वर्षों से करते आये हैं, उस प्रयास को बनाये रखने की जरूरत है. उक्त बातें जीरो माइल स्थित युवराज होटल के सभागार में सोशल मोबलाइजर वार्षिक मिलन बैठक का दीप जला कर उद्घाटन करते हुए बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहीं. एसएम नेट यूनिसेफ के दरभंगा और खगडि़या रीजनल क्षेत्र के सीएमसी, वीएमसी, जिले के एसएमसी, एसआरसी का उत्साहवर्द्घन करते हुए बिहार यूनिसेफ के चीफ मैनेजर डॉ नाशीर अहमद दादगार ने कहा कि बिहार में 07 जनवरी से पेंटावायलिन की सूइयों को देने का कार्य किया जायेगा. आपके कार्यों से समाज को बहुत बड़ा सहयोग मिला है. खगडि़या रीजन के एसआरटीएल डॉ राजीव कुमार ने कहा कि आनेवाले वर्ष में पोलियो कार्यक्रम के चक्र घटाये जायेंगे, लेकिन हमें अपने कार्यों को उसी उत्साह के साथ करना है. बेगूसराय जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विश्वंभर ठाकुर ने कहा कि हमको अपने पोलियोरोधी अभियान से जुड़े कार्यक्रम को और सरलता से करने की जरूरत है. कार्यक्रम का मंच संचालन शारतेंदु मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन दरभंगा रीजन के एसआरसी दिलीप कुमार झा ने किया. इस मौके पर एसआरसी यूनिसेफ अरशद रिजवी, एमएनइ रेखा राज, एसआरटीसी ओमकार सिंह, एसएमओ डॉ देवेंद्र सिंह तोमर, डॉ ऋषभ कुमार राणा, एसएमजी बेगूसराय डीपी संजय नकीशेर, डॉ शत्रुघ्न, डॉ केशव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में खगडि़या, बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के 277 उत्प्रेरकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें