गढ़पुरा : बढ़ते कोहरे व शीतलहर से रेल यात्री परेशान हैं. समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड के गढ़पुरा स्टेशन पर भी शनिवार को रेल यात्री परेशान थे. लोग सुबह छह बजे से ही समस्तीपुर की ओर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच कर गाड़ी का इंतजार करते दिखे.
लेकिन घने कोहरे के कारण ट्रेन करीब तीन घंटे विलंब से पहुंची. जिस कारण ठंड में यात्री हलकान दिखे. इस संबंध में स्टेशन मास्टर धीरज कुमार ने बताया कि मधेपुरा से समस्तीपुर की ओर जानेवाली 55555 सवारी गाड़ी करीब तीन घंटे विलंब से चली, प्रात: 6:55 बजे की जगह 10:25 बजे स्टेशन से प्रस्थान की.