29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव विस्थापितों को पुनर्वासित किया जाये : विद्यार्थी

माकपा की 50वीं वर्षगांठ पर रैली व आमसभा का आयोजनतस्वीर-सम्मेलन में उपस्थित माकपा नेता तस्वीर-17मटिहानी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 50वीं वर्षगाठ के अवसर पर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मटिहानी अंचल लोकल कमेटी का तीसरा सम्मेलन गुरुवार को सोनापुर पंचायत स्थित कॉमरेड वासुदेव स्मृति नगर कॉमरेड रामपदारथ उचित कमलेश्वर हॉल वागडोव पुनर्वास शिवाला मैदान में रैली […]

माकपा की 50वीं वर्षगांठ पर रैली व आमसभा का आयोजनतस्वीर-सम्मेलन में उपस्थित माकपा नेता तस्वीर-17मटिहानी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 50वीं वर्षगाठ के अवसर पर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मटिहानी अंचल लोकल कमेटी का तीसरा सम्मेलन गुरुवार को सोनापुर पंचायत स्थित कॉमरेड वासुदेव स्मृति नगर कॉमरेड रामपदारथ उचित कमलेश्वर हॉल वागडोव पुनर्वास शिवाला मैदान में रैली व आमसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी ने कहा कि खुदरा व घरेलू बाजार को कॉरपोरेट घरानों बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं साम्राज्यवादी लुटेरों के हाथों सौंपने की काम हो रही है. उन्होंने कटाव विस्थापितों के पुनर्वास करने, पुनर्वासितों व वर्षों से बसे गरीबों को जमीन का परचा अंचल के सभी भूमिहीन परिवारों को बास की जमीन, किसानों के कटावग्रस्त जमीन का क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की बात कही. इस मौके पर माकपा सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह, सीटू महासचिव गणेश शंकर सिंह, माकपा जिला मंत्री कॉमरेड सुरेश यादव, किसान सभा जिला मंत्री कॉमरेड विद्यानंद यादव, मटिहानी जिला पार्षद बेबी कुमारी, माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह, मटिहानी अंचल सचिव नवल किशोर सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र रजक ने की एवं मंच संचालन अंचल मंत्री नवल किशोर सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें