नीमाचांदपुरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर रहे कुख्यात अपराधी बुच्चन सिंह उर्फ बुच्चन सरदार को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी एसपी सह सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि बुच्चन सरदार के पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है.
छापेमारी का नेतृत्व मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश रंजन कर रहे थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर बुच्चन सरदार अपने गांव कैथमा में फायरिंग कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर मुफ स्सिल थाने की पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. बुच्चन सरदार के विरुद्ध कई आपराधिक मामला दर्ज हैं. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.