27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार-जीत खेल के दो पहलू

किडजी, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल व रॉयल लॉरेटो स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजनतसवीर- कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी व खेलकूद में भाग लेते बच्चेतसवीर-5,6बेगूसराय (नगर). किडजी, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल एवं रॉयल लॉरेटो स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएमपी आठ के कमांडेंट सुधीर कुमार एवं सीआइएसएफ […]

किडजी, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल व रॉयल लॉरेटो स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजनतसवीर- कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी व खेलकूद में भाग लेते बच्चेतसवीर-5,6बेगूसराय (नगर). किडजी, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल एवं रॉयल लॉरेटो स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएमपी आठ के कमांडेंट सुधीर कुमार एवं सीआइएसएफ के कमांडेंट पवन कुमार ने संयुक्त रू प से किया. उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वच्छ तन और मन के लिए खेल अति आवश्यक है. आज खेल के माध्यम से युवा वर्ग देश और दुनियां में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि हार-जीत खेल के दो पहलू हैं. दोनों का खेल में मान बरावर है. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि खेल और पढ़ाई एक सिक्के के दो पहलू हैं. बच्चे खेल के माध्यम से कम समय में सहानुभूति, जोश, धैर्य, लक्ष्य की प्रतिदृढ़ता एवं जुझारू पन जैसे सद्गुण प्राप्त कर लेते हैं. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि खेल की भावना राष्ट्रीय भावना की बीज होती है. खेल बच्चों को एकता सूत्र में बांध कर उन्हें अनुशासित ढंग से जीना सिखाता है. इस मौके पर बच्चों के द्वारा एक सौ मीटर दौड़, उलटी दौड़, चम्मच गोली दौड़, बॉल रेस, बोतल रेस, हॉप रेस, बैलून रेस, फ्रॉग रेस तथा ताइक्वांडो से जुड़े अन्य कई खेलों का प्रदर्शन किया, जिसे देख कर दर्शक अचंभित हुये. इस मौके पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें