18 कैरेट सोने से बनी इस घड़ी के प्रति लोगों का बढ़ रहा रुझानतसवीर- सोने की घड़ी को लांच करते कंपनी के पदाधिकारी.तसवीर-1(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). इस बदलते परिवेश में एक से एक टाइटन घड़ी के मॉडल को प्रस्तुत कर ग्राहकों के बीच धूम मचानेवाले टाइटन शोरू म ने अपने 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेबुला घड़ी की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी में लगायी गयीं घडि़यां 18 कैरेट सोने से बनी है. इसके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. उक्त बातें शोरू म के प्रांगण में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कंपनी के सेल्स एक्जक्यूटिव अभिषेक घोष ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बेगूसराय की जनता के लिए बेहतर सेवा देने का सकारात्मक प्रयास इस शोरू म के द्वारा दिया जा रहा है. सोने की इस घड़ी को खरीदने के लिए लोगों को पहले पटना जाना पड़ता था. इससे अब लोगों को मुक्ति मिल गयी है. नेबुला घड़ी की विशेषता है कि यह 18 कैरेट सोने से बनी होती है तथा इसमें आजीवन गारंटी होती है. शोरू म के प्रोपराइटर शंभु कुमार ने बताया कि ग्राहकों का विश्वास जीतना ही शोरू म की असली पूंजी है. आगे भी हम इसे सरोकार को जारी रखना चाहते हैं. इस मौके पर कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
टाइटन शोरूम में नेबुला घड़ी की लगी प्रदर्शनी , आवश्यक
18 कैरेट सोने से बनी इस घड़ी के प्रति लोगों का बढ़ रहा रुझानतसवीर- सोने की घड़ी को लांच करते कंपनी के पदाधिकारी.तसवीर-1(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). इस बदलते परिवेश में एक से एक टाइटन घड़ी के मॉडल को प्रस्तुत कर ग्राहकों के बीच धूम मचानेवाले टाइटन शोरू म ने अपने 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement