बलिया(बेगूसराय) : बलिया प्रखंड के राहटपुर गांव के रामप्रमोद सिंह पैक्स अध्यक्ष सहित 10 लोग महिला-पुरुष की एक टीम उत्तराखंड के चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री के यात्रा पर गये थे. इसी बीच 17 जून के रात्रि में उत्तराखंड में भयानक आपदा आयी, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गयी. राहटपुर गांव के आधा दर्जन परिवार पर दुखी का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन आज उनलोगों के बारे में सूचना मिली है कि राहटपुर से चारधाम की यात्रा पर गये सभी लोग सुरक्षित हैं.
राहटपुर के पैक्स अध्यक्ष राम प्रमोद सिंह ने प्रभात खबर प्रतिनिधि को मोबाइल पर हरिद्वार से बताया कि हम सभी 10 लोगों की टीम हरिद्वार से चार धाम की यात्रा पर निकले थे और गंगोत्री पहुंचे ही थे कि उत्तराखंड के अनेक हिस्से में भयानक आपदा आ गया, जिस कारण हम लोग किसी भी तरह जान बचा कर वापस हरिद्वार आ गये हैं. यहां से घर वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है.