बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के 22 वर्षीय रोशन कुमार सिंह ने थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद ग्रहण कर जिले का गौरव बढ़ाया है. रोशन को राजपूत रेजीमेंट का लेफ्टिनेंट आठ जून को देहरादून में पद ग्रहण समारोह में कंधे पर बैच उनकी मां मधु कुमारी व पिता राजाराम सिंह ने लगा कर राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया.
रोशन का मूल आवास जिले के कविया वासू टोल में है. लेकिन, उन्होंने इटवा में रह कर अपने माता-पिता के संरक्षण में विकास विद्यालय डुमरी, सैनिक स्कूल, रीवा, मध्य प्रदेश व एनडीए खड़गवासला, पूना व स्नातक जेएनयू, दिल्ली से किया. रोशन के पिता पशु चिकित्सक का प्रशिक्षण प्राप्त कर समाजसेवा में लगे हुए हैं.
रोशन का कहना है कि शिक्षा के बल पर मुङो देश की सेवा करने का मौका मिला है. मेरा प्रयास होगा कि पूरी ईमानदारी से भारत का नाम रोशन कर सकूं. रोशन के लेफ्टिनेंट बनने पर पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा, निवर्तमान उपमहापौर अर्चना देवी, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, पूर्व प्रमुख कौशल किशोर सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.