बेगूसराय (नगर) : गंठबंधन टूटने के बाद मंगलवार को भाजपा विश्वासघात दिवस के रूप में मनायेगी. इसके लिए पार्टी ने पूरे जिले में बंद का आह्वान किया है. छोटे बाजार से लेकर शहर तक बंदी की तैयारी पार्टी रणनीति बना कर कर ली है. भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्ण तरह से चक्का जाम रहेगा तथा दुकानें बंद रहेगी.
प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ता बंदी को सफल बनाने के लिए पूर्णत: लगे रहेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्यकर्ताओं की बैठक कर प्रखंड एवं जिलाध्यक्षों ने बंद के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देकर जिम्मेवारी सौंपी है. बंदी का प्रचार-प्रसार प्रखंड मुख्यालयों एवं बाजारों मे भी किया गया.
जिले में बंद के दौरान कहीं कोई अनहोनी न हो जाये अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जिला पुलिस ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में जवानों को लगाया है.
इसके अलावा बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए सोमवार की शाम से ही जवानों ने शहर में विशेष गश्ती अभियान चलाया.