तेघड़ा(बेगूसराय) : जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्याम नंदन राय ने पेट्रोल की कीमतों में वृद्घि को लेकर आक्रोश का इजहार करते हुए कहा कि इससे महंगाई और बढ़ेगी. इसका गरीबों पर बुरा असर पड़ेगा. भाकपा के वरिष्ठ नेता जुलूम सिंह ने कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी सरकार है.
बार-बार पेट्रोल, डीजल की कीमत ने गरीबों का जीना दुश्वार कर दिया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री तेल कंपनियों की लॉबी से धमकी की बात स्वीकार करती है. केंद्र सरकार को आम-आवाम की चिंता नहीं है. उसने बाजार को खुला छोड़ दिया है, जिसके कारण देश के गरीब लूट रहे हैं. केंद्र सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.