बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मांग को लेकर जीडी कॉलेज, एसके महिला कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी आवाज बुलंद करते रहे हैं.
यहां तक कि महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक पहुंच कर छात्र-छात्राएं इस मांग को रख चुके हैं. इस संबंध में कई बार आश्वासन भी मिला, लेकिन आज तक उसे कार्यरू प नहीं दिया जा सका है. इससे कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं का आक्रोश बढ़ते जा रहा है. इस मांग को लेकर छात्रों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी शासन से लेकर प्रशासन तक आवाज उठाने का काम किया.
फिर भी इस ज्वलंत मांग की अनदेखी विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार के द्वारा की जा रही है. ज्ञात हो कि बेगूसराय के महाविद्यालयों में जिस तरह से छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है, उसमें इन छात्रों को अपनी समस्याओं को लेकर दरभंगा का चक्कर लगाना पड़ता है. इससे इन्हें मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानी के साथ-साथ शैक्षणिक व्यवस्था में भी बाधा पहुंचती है.