राजेंद्र पुल निर्माण को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को विद्यार्थी परषिद के छात्रों ने दो घंटे के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. आक्रोशित विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने राजेंद्र पुल की समस्या को लेकर शासन व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय जिले के साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है. इस जिले को कोई देखनेवाला नहीं है.
नतीजा है कि समस्याओं से यहां के लोग जूझ रहे हैं. इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद इस समस्या को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. श्री चौधरी ने कहा कि जब तक जजर्र राजेंद्र पुल पर काम नहीं शुरू हो जाता है, विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि हम केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब और कितनी मौतों के बाद शासन और प्रशासन की नींद खुलेगी. छात्रों द्वारा किये गये जाम से दो घंटे तक आवागमन ठप हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इस मौके पर जीडी कॉलेज के प्रमुख नीरज कुमार, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार, अभिषेक कुमार, पुष्पेश कुमार समेत अन्य छात्रों ने जोरदार आवाज बुलंद की. बाद में सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र के आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम को हटाया.