Advertisement
लॉटरी के नाम पर 70 हजार की ठगी
बखरी : प्रखंड क्षेत्र की घाघड़ा निवासी रागिनी कुमारी द्वारा किसी अनजान नंबर से फोन आने पर ठगी करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. रागिनी के परिजनों ने बखरी के थानाप्रभारी चितरंजन ठाकुर को बताया कि रागिनी के मोबाइल पर 17 सितंबर को 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का फोन […]
बखरी : प्रखंड क्षेत्र की घाघड़ा निवासी रागिनी कुमारी द्वारा किसी अनजान नंबर से फोन आने पर ठगी करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. रागिनी के परिजनों ने बखरी के थानाप्रभारी चितरंजन ठाकुर को बताया कि रागिनी के मोबाइल पर 17 सितंबर को 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का फोन आया. फोन पर ही बताया गया कि इस मोटी रकम को पाने के लिए आपको इनकम टैक्स, डीडी कमीशन के रूप में एक लाख रुपये भरना अनिवार्य है.
उसके बाद 25 लाख रुपये आपके खाते में डाल दिये जायेंगे. रुपये की लालच में रागिनी बगैर परिजनों को कुछ बताये अपने जेवर को गिरवी रख यूको बैंक के खाता नंबर 07240110022412 एवं पीएनबी खाता नंबर 0349000110253422 में 69 हजार, 200 रुपये डाल दिये. इसके बाद उससे शेष रुपये मांगे जाने लगे, किंतु रुपये नहीं रहने के कारण वह उधार रुपये की जुगाड़ करने में जुट गयी. इसके बाद यह भेद खुल गया कि वह ठगी का शिकार हो गयी है.
इसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. ठगी का एहसास उसे तब हुआ, जब, ठगी द्वारा फोन उठाना बंद कर दिया गया. मोबाइल को भी बंद कर दिया गया. इस मामले में स्थानीय थाने की पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement