फतुहा/बेगूसराय : गुरुवार की सुबह बेगूसराय से पटना रही स्कॉर्पियो गाड़ी पुनपुन नदी में जा गिरी, जिससे एसएसबी के जवान की मौत हो गयी, वहीं ड्राइवर का कोई अता-पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने मल्लाहों, स्थानीय गोताखोरों एवं क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. नवकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसार मझौल निवासी बिहारी झा के पुत्र एसएसबी के जवान (इलाहाबाद में पोस्टेड) गिरधारी कुमार झा को लेकर ड्राइवर बसंत झा सनहा बलिया निवासी स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर-9इ/9095 से बेगूसराय से पटना के सुबह नौ बजे स्कॉर्पियो से निकले थे इसी दौरान यह हादसा हो गया. क्रेनों की सहायता से स्कॉर्पियो को नदी से दो घंटे के बाद निकाला गया.
इस संबंध में डीएसपी अनोज कुमार व थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार शाही ने बताया कि गाड़ी भाड़े की थी. उसके मालिक का नाम विपिन ठाकुर, मोहन एज वार्ड-41 थाना-मुफस्सिल, जिला बेगूसराय है.