* भारतीय जनता युवा मोरचा ने जारी की सूची
बेगूसराय (नगर) : आनेवाले समय में युवा मोरचा पर पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होगी. युवा मोरचा की बदौलत ही हम संगठन को मजबूत कर पायेंगे. ये बातें शहर के आनंद होटल के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहीं.
इससे पूर्व भारतीय जनता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने अपने नये पदाधिकारियों की सूची जारी की. इसके तहत रामकुमार, गोपाल चौधरी, शैलेश कुमार व दीपक ठाकुर को उपाध्यक्ष, मृत्युंजय कुमार वीरेश, रूपेश गौतम को महामंत्री, जयशंकर जायसवाल को कोषाध्यक्ष व सुधांशु कुमार, जवाहर कुमार, महेश यादव को मंत्री बनाया गया.
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने मोरचा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में कांग्रेसनीत सरकार को हटाने की महती जिम्मेवारी युवा मोरचा के ऊपर है. उन्होंने प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर होनेवाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की.
मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, जयराम दास, जिला कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कुंदन भारती, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशुतोष पोद्दार हीरा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.