चेरियाबरियारपुर : समाज के गरीब व उपेक्षित लोगों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले लोग ही सच्चे अर्थों में जन सेवक बन पाते हैं. उक्त विचार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को रामपुर घाट शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित मुफ्त मेडिकल कैंप के उद्घाटन के बाद कहीं.
Advertisement
गरीबों की सेवा से पनपते हैं सच्चे जनप्रतिनिधि
चेरियाबरियारपुर : समाज के गरीब व उपेक्षित लोगों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले लोग ही सच्चे अर्थों में जन सेवक बन पाते हैं. उक्त विचार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को रामपुर घाट शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित मुफ्त मेडिकल कैंप के उद्घाटन […]
उन्होंने इस धार्मिक आयोजन को जन कल्याण के मुद्दों से जोड़ने के लिए आयोजकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों को हर क्षेत्र में आगे लाने की जरुरत है. कैंप का आयोजन एलेक्सिया हॉस्पिटल बेगूसराय व पंचशीला हॉस्पिटल पटना के द्वारा किया गया था.
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्य ने कैंप का आयोजन करवा रहे शिव शक्ति सेवा समिति के प्रयासों की सराहना की. साथ ही उन्होनें रामपुर घाट व आसपास के टोलों को मुफ्त उपचार के लिए गोद लेने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष समिति के संरक्षक धर्मेंद्र कुशवाहा के द्वारा अनुमोदन कर भेजे गये रोगियों का एलेक्सिया हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त इलाज किया जायेगा.
अध्यक्षीय संबोधन में धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आयोजन समिति ने महाशिवरात्रि मेले को धर्म के साथ ही सेवा भाव से जोड़ने का प्रयास शुरु किया है.मेडिकल कैंप में आठ डॉक्टरों की टीम ने लगभग 300 रोगियों की मुफ्त जांच की. कार्यक्रम में सुशील कुमार, डॉ संजय कुमार, राजेंद्र महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, हरेराम महतो, जनार्दन सिंह, संजय कुमार सुमन, रामप्रवेश महतो, मनोज गुप्ता, दीनानाथ पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement