20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद् बाल्मीकि रामायण का दूसरा दिन : सात्विक बुद्धि वाले शिष्य को समुचित शिक्षा देना चाहिये

बलिया : द वैदिक प्रभात फाउंडेशन की ओर से रामलीला मैदान चल रहे श्रीमद्भागवत रामायण कथा के दूसरे दिन मंगलवार को जगतगुरु वसुदेवाचार्य विद्याभाष्कर जी महाराज ने गुरु-शिष्य और राजा दशरथ व महर्षि वाल्मीकि के बीच बातचीत की मनमोहक कथा सुनायी. विद्याभाष्कर जी ने कहा शिष्य को अज्ञानी समझना चाहिये, तभी गुरु ज्ञान देता है. […]

बलिया : द वैदिक प्रभात फाउंडेशन की ओर से रामलीला मैदान चल रहे श्रीमद्भागवत रामायण कथा के दूसरे दिन मंगलवार को जगतगुरु वसुदेवाचार्य विद्याभाष्कर जी महाराज ने गुरु-शिष्य और राजा दशरथ व महर्षि वाल्मीकि के बीच बातचीत की मनमोहक कथा सुनायी.

विद्याभाष्कर जी ने कहा शिष्य को अज्ञानी समझना चाहिये, तभी गुरु ज्ञान देता है. जो गुरु के सामने ज्ञानी बनेगा उसे गुरु कैसे शिक्षा देगा. सात्विक बुद्धि वाले शिष्य को समुचित शिक्षा देना चाहिये. गुरु जी क्या कहते है यह सुनने वाला हो. गुरु जब बुलावे तब अध्ययन के लिए गुरु के पास जाने वाला हो. शिष्य को ऐसा होना चाहिए, जो दोष में भी गुण देखने वाला हो.
महर्षि वाल्मीकि द्वारा राम जी को वन में ले जाने की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि जब राजा दशरथ और ऋषि वशिष्ठ प्रभु श्री राम की शादी की बात कर रहे थे, तभी वहां महर्षि विश्वामित्र आये. उन्होंने राक्षसों से रक्षा के लिये प्रभु राम को वन में साथ ले जाने की इजाजत मांगी. वे कहेसत्य पराक्रम वाले राम को मैं जानता हूं.
वशिष्ट जानते है. वन में निवास करने वाले ऋषि महर्षि जानते है. आप सिर्फ ये जानते है कि आपने इनको अंगुली पकड़कर चलना सिखाया. अपनी गोद में बैठा कर खेलाया है. सारा जगत इनके इशारे पर चलता है. इनके भय से सारा जगत चलता है. आपके और मेरे जानने में भी फर्क है. आप जानते है आपने इनको पैदा किया है और मैं जानता हूं कि सारा ब्रम्हाण्ड इनके पेट मे खेलता है. मैं जो तप कर रहा हूं, श्राप भी नही दे सकता.
तभी वशिष्ठ जी ने राजा दशरथ जी को समझाया कि हम राम के विवाह की बात कर रहे थे, तभी विश्वामित्र आए. इसका मतलब कहीं न कहीं उनके विवाह से इनका सम्बन्ध हैं. इसलिए जैसा ये कहते है, वैसे आप करते जाइये. विवाह हो जाएगा. वशिष्ठ जी की बात दशरथ जी मान गए. आज के यजमान अशोक कुमार गुप्ता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें