14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी, वसूला गया जुर्माना

चरपोखरी : प्रखंड के विभिन्न हाट-बाजारों में गुमटीनुमा दुकानों पर तंबाकू, गुटखा जैसे अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रखंड के नगरी, मलौर, चरपोखरी बाजार सहित अन्य हाट-बाजारों पर चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत गुटखा बेचने वालों से […]

चरपोखरी : प्रखंड के विभिन्न हाट-बाजारों में गुमटीनुमा दुकानों पर तंबाकू, गुटखा जैसे अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.

इस दौरान प्रखंड के नगरी, मलौर, चरपोखरी बाजार सहित अन्य हाट-बाजारों पर चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत गुटखा बेचने वालों से 1500 रुपये जुर्माना वसूला गया. बीडीओ ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुटखा, तंबाकू जैसे नशीले पदार्थ नहीं बेचना है. छापेमारी अभियान नियमित चलता रहेगा.
अनुपालन नहीं करने पर जुर्माने के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी. उन्होंने कहा कि होटल व रैन बसेरा जैसे सार्वजनिक स्थलों सहित अन्य जगह पर धूम्रपान निषेध का पोस्टर चिपकाया जायेगा और धूम्रपान व तंबाकू सहित अन्य जानलेवा पदार्थों का सेवन नहीं करने का सुझाव दिया जायेगा.
बीडीओ ने कहा कि तंबाकू का सेवन करना जानलेवा है. इससे कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं. तंबाकू के इस्तेमाल से लोग फेफड़े की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. शारीरिक क्षमता कम हो जा रही है.
इसलिए पान मसाला, गुटखा, सिगरेट व धुआं रहित तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसका सेवन न करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में धूम्रपान तंबाकू निषेध के तहत चलाये गये छापेमारी अभियान से गुटखा एवं तंबाकू बेचने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी अभियान में बीडीओ एवं चरपोखरी प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें