बखरी : कामास्थान मुहल्ले में ससुराल आये युवक अलौली थाना क्षेत्र के बड़ी सिमराहा निवासी भीखो यादव के पुत्र विकास यादव की आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिवारवालों ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर विकास की हत्या कराने का आरोप लगाया है.
Advertisement
सुसाइड मामले में नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज, पत्नी गिरफ्तार
बखरी : कामास्थान मुहल्ले में ससुराल आये युवक अलौली थाना क्षेत्र के बड़ी सिमराहा निवासी भीखो यादव के पुत्र विकास यादव की आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिवारवालों ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर विकास की हत्या कराने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई सिमराहा निवासी राजा […]
मृतक के भाई सिमराहा निवासी राजा बाबू यादव ने दिये आवेदन में कहा है कि उसके भाई विकास की शादी तीन चार वर्ष पूर्व बखरी के कामास्थान निवासी रामचंद्र यादव की पुत्री विनीता कुमारी के साथ हुई थी. दोनों से डेढ़ साल का पुत्र आर्यन भी है.
विकास दिल्ली में काम करता था. विनीता उसके भाई पर दबाव बनाकर मायके में ही रहने लगी और उसकी कमाई को अनर्गल खर्च करने लगी. बार -बार कोशिश करने के बाद भी विनीता ससुराल नहीं जा रही थी . इस दौरान विनीता के गलत आचरण का उन लोगों को पता चला.
सिमराहा निवासी जयशंकर यादव के पुत्र मनीष कुमार तथा निजाम अंसारी के पुत्र दिलशाद के साथ विनीता का अनैतिक संबंध था. जिसकी जानकारी उसके भाई को भी थी. इधर कुछ दिन पहले विकास दिल्ली से आकर ससुराल में ही रह रहा था. इस दौरान दोनों के साथ पत्नी के अंतरंग संबंधों को देखकर विकास ने इसका विरोध किया. जिससे दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
विकास से छुटकारा पाने के लिए विनीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर अथवा करवा दी है. मृतक के भाई ने दिये आवेदन में कहा है कि घटना की जानकारी उन्हें एक मित्र के वाट्सएप से मिली. तब वह कामास्थान आया तो भाई के शव को गाछी में देखा. उसने दावा किया है कि उसके भाई की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने ही की अथवा करवाने के बाद शव को वहां लटका दिया था.
इधर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि सोमवार को विकास का शव कामास्थान के चिमनी भट्ठा स्थित गाछी में एक पेड़ से लटका मिला था. प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement