Advertisement
10 मिनट का सफर, एक घंटे में होता है तय
बखरी : बखरी बाजार के मुख्य सड़क जो पूरे बाजार होते हुए अनुमंडल, प्रखंड तक पहुंचता है. बखरी बाजार एक अनाज व्यवसाय कि बड़ी मंडी भी है. यहां देश के विभिन्न हिस्सों से भारी वाहन अनाज लोड करने के लिए पहुंचते है. इस मौसम में मक्के लोडिंग के लिए अधिकांश वाहन बखरी बाजार के मुख्य […]
बखरी : बखरी बाजार के मुख्य सड़क जो पूरे बाजार होते हुए अनुमंडल, प्रखंड तक पहुंचता है. बखरी बाजार एक अनाज व्यवसाय कि बड़ी मंडी भी है. यहां देश के विभिन्न हिस्सों से भारी वाहन अनाज लोड करने के लिए पहुंचते है. इस मौसम में मक्के लोडिंग के लिए अधिकांश वाहन बखरी बाजार के मुख्य रास्ते से सलौना रैक प्वाइंट व फरकिया क्षेत्र के लिए आते जाते रहते हैं, जिससे बाजार का मुख्य सड़क पर भारी लोड बना रहता है.
वही बाजार में बढ़ती ई रिक्शा के मकरजाल से बाजार के मुख्य सड़क पर दिन भर महाजाम बना रहता है . जिसके चलते आम लोग जाम में फसकर घंटों तक त्राहिमाम करते रहते है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्षों से कोई ठोस पहल नहीं हो रही है.
इसके चलते जाम में फंसे लोगों में काफी गुस्सा देखा जाता है. वही सड़क किनारे खोमचे, सब्जी का ठेला, फुटपाथी दुकानदार जो सड़क किनारे अपने दुकान सजाकर रोड को अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे सड़क सकड़ी बन जाती हैं, जिसके चलते बाजार के इस छोड़ से उस छोड़ तक रिक्शा से जाम खुद पे खुद बना रहता है. लोगों को पैदल चलना मुश्किल होता है.
जाम से निजात का क्या है उपाय :अगर प्रशासन यह ठान ले कि बाजार के मुख्य सड़क पर जाम नहीं रहे तो सबसे पहले नो इंट्री का शक्ति से पालन हो. क्योंकि बाजार के आंबेडकर चौक स्थित दिन भर भारी वाहन पर पूरी तरह से रोक लगे. बाजार के मुख्य सड़क के किनारे ठेला, खोमचे, सब्जी बेचने वालों के लिए स्थायी जगह हो, जिससे सड़क अतिक्रमण से मुक्त रहे.
इससे आम लोगों के साथ स्थायी दुकानदारों को भी काफी राहत मिलेगी. खासकर बखरी पीएचसी आने जाने वाले एंबुलेंस को परेशानी होती है क्योंकि उसमें बैठे रोगी उस जाम का शिकार बने रहते हैं और मरीज जाम टूटने का दुआ भगवान से करते हैं.
बोले मुख्य पार्षद
बाजार में जाम एक जटिल समस्या है . इससे बचने के लिए बाइपास जरूरी है. बाइपास नहीं रहने के कारण सभी छोटे बड़े वाहन बाजार के मुख्य सड़क से आते जाते है. इसके चलते यह महाजाम दिन भर बना रहता है.
सरिता साहू, मुख्य पार्षद, नपं, बखरी
बोले, एसडीओ
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नो इंट्री को शक्ति से पालन करने के लिए नौ बजे सुबह से नौ बजे रात्रि तक नो इंट्री लागू करने के लिए आदेश निकाला गया है. थाना से पुलिस बल मुहैया कराने के लिए चिट्ठी दी गयी है. एक दो दिन में जाम से राहत मिल जायेगी.
सुधीर कुमार, एसडीओ, बखरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement