बेगूसराय : जिले में सोमवार की रात तेज आंधी तथा सुबह हुई वर्षा ने जिले को जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. एक ओर वर्षा से हल्की ठंड महसूस होने लगी. वहीं आंधी और वर्षा से फसलों को भी काफी नुकसान होने का अनुमान है.आंधी और वर्षा के कारण सुबह में लोगों को ठंड महसूस होने लगी.
Advertisement
गेहूं, अरहर व परवल की फसलों को नुकसान( आंधी व बारिश ने बढ़ायीं किसानों की मुश्किलें
बेगूसराय : जिले में सोमवार की रात तेज आंधी तथा सुबह हुई वर्षा ने जिले को जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. एक ओर वर्षा से हल्की ठंड महसूस होने लगी. वहीं आंधी और वर्षा से फसलों को भी काफी नुकसान होने का अनुमान है.आंधी और वर्षा के कारण सुबह में लोगों को ठंड महसूस होने […]
विभिन्न फसलों को पहुंचा है काफी नुकसान :तेज हवा व वर्षा ने किसानों को सबसे अधिक प्रभावित किया है. फसलों की स्थिति जानने व ठीक करने के लिए किसानों को अहले सुबह ही अपने-अपने खेतों की ओर दौड़ लगानी पड़ी .
गेहूं,मक्का,अरहर व परवल की फसल को काफी नुकसान :कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार महाराज ने बताया कि मौसम का असर सबसे अधिक गेहूं की फसल पर हुआ है.
खेत में लगी गेहूं की फसल तेज हवा और वर्षा के कारण जमीन पर गिर गयी. कुछ खेतों के हालत ऐसे हो गये कि हार्वेस्टर से भी गेहूं की फसल उठाना मुश्किल हो गया है. वहीं मक्का की जो फसल फूल देने की प्रक्रि या में थी.
उसके पोलेन को नुकसान पहुंचा है. अरहर पर भी काफी असर पड़ेगा. जो अरहर फसल पूर्ण विकसित है. उसके झर जाने का खतरा बढ़ गया. वहीं दाने की गुणवत्ता पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. दियारा क्षेत्र के परवल के उत्पादन को भी नुकसान पहुंचा है.
वर्षा और आंधी से फूल की क्षति हो जाती है.वहीं मंसूरचक व भगवानपुर क्षेत्रों में ओल की फसल पर भी असर पड़ने की बात हो सकती है. क्योंकि अभी लोग ओल की फसल जमीन से निकाल कर लोग खेतों में संगृहीत रखते हैं. वर्षा लग जाने से ओल सड़ने की शिकायतें बढ़ जाती है. कुल मिलाकर मौसम की करवट ने सभी फसलों को नुकसान ही पहुंचाया है.
बलिया संवाददाता के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह अचानक आयी तेज आंधी एवं उसके बाद हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
गेहूं की फसल पर इस आंधी और पानी से पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर बलिया प्रखंड क्षेत्र के किसान चिंतित हैं. क्षेत्र के सैकड़ों बीघा जमीन में मंगलवार तक गेहूं की कटनी शुरू कर ली गयी थी.
जिन खेतों में गेहूं काटे गये थे वह वर्षा के कारण भींग गया. जिससे उसे तैयार करना किसानों के लिए समस्या बन गयी. क्षेत्र के किसान राकेश सिंह, रंजन चौधरी, ललन कुमार सिंह, अरुण राय, अमित कुमार, केशव प्रसाद सिंह, रामप्रवेश राय, पप्पू कुंवर, विजय सिंह, सुजय कुमार झा, विजय कुमार झा आदि ने बताया कि किसानों को हमेशा मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
खोदावंदपुर संवाददाता के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह आयी आंधी व तेज बारिश ने क्षेत्र में लगे हजारों एकड़ गेहूं, मक्का, तेलहन एवं दलहन की फसल किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. जिसके कारण तैयार गेहूं एवं मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
इसके अलावा आम, लीची आदि के मंजरों को भी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी व वर्षा के कारण किसानों के साथ व्यापारियों को भी काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से फसल क्षति का आकलन करने तथा पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement