11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू, अनशन पर बैठे लोगों ने सहरसा के बजाय बरौनी जंक्शन से चलाने की मांग की

गढ़हारा : वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन के विस्तारीकरण के विरोध में पूर्व -मध्य रेल के प्रमुख स्टेशन बरौनी जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष दर्जनों लोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया है. भूख हड़ताल में शामिल लोगों ने कहा कि जब तक रेल मंत्रालय 12253/54 वैशाली सुपर फास्ट को विस्तारीकरण के निर्णय को वापस […]

गढ़हारा : वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन के विस्तारीकरण के विरोध में पूर्व -मध्य रेल के प्रमुख स्टेशन बरौनी जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष दर्जनों लोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया है. भूख हड़ताल में शामिल लोगों ने कहा कि जब तक रेल मंत्रालय 12253/54 वैशाली सुपर फास्ट को विस्तारीकरण के निर्णय को वापस नहीं लेती है भूख हड़ताल जारी रहेगी.

उत्तर बिहार के प्रमुख स्टेशनों में एक बरौनी जंक्शन से खुलने वाली वैशाली सुपर फास्ट को 7 मार्च से सहरसा से चलाने की घोषणा भी हो चुकी है. भूख हड़ताल कर लोगों ने बरौनी जंक्शन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया . रेल मंत्रालय को सहरसा के बजाय बरौनी जंक्शन से चलाने की मांग की है. वैशाली बरौनी की आन-बान शान गाड़ी है.
इसके पूर्व में भी बरौनी जंक्शन से खुलने वाली आम्रपाली,हाटे बाजार, पुरबईया एक्सप्रेस एवं जनसेवा एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों को दूसरे स्टेशन से चलाया जा रहा है. मामला जो भी हो एक तरफ बरौनी जंक्शन को आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेशन बनानक्की कवायद की जा रही है.जबकि दूसरी ओर बरौनी की आन कहे जाने वाली वैशाली समेत अन्य ट्रेनों को बरौनी से हटाये जाने का सिलसिला जारी है. मांगें पूरी नहीं होने तक आमरण अनशन जारी रहेगी.
इस अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता एवं सिने कलाकार अमिय कश्यप भी विस्तारीकरण के विरोध में शामिल हुए. मौके पर सुभाष प्रसाद सिंह, अशोक चौरसिया, विनय सिंह, विजय कुमार मेहता, मनीष कुमार, रोशन मिश्रा ,जितेंद्र कुमार, गणेश कुमार पोद्दार,राज आर्यन, राहुल कुमार, गोपाल कुमार, जर्मन सिंह, अमरेश नारायण शर्मा, दयाशंकर सिंह विवेक कुमार एवं अवनीश कुमार समेत दर्जनों लोग मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर थे.मालूम हो कि एक मार्च को रेल मंत्रालय ने बरौनी से खुलने वाली वैशाली सुपर फास्ट को सहरसा से चलाये जाने की अधिसूचना जारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें