11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की हत्यारिन पत्नी निकली

* पुलिस ने किया मामले का खुलासा* ड्राइवर को 20 हजार रुपये दी गयी थी सुपारी* मृतक की पत्नी का अवैध संबंध था सीताराम के बिजनेस पार्टनर प्रमोद सेगढ़पुरा : गढ़पुरा थाने की पुलिस द्वारा हसनपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव निवसी सीताराम महतो की पिछले दिनों हत्या कर लाश को मंझौल-गढ़पुरा पथ पर रक्सी […]

* पुलिस ने किया मामले का खुलासा
* ड्राइवर को 20 हजार रुपये दी गयी थी सुपारी
* मृतक की पत्नी का अवैध संबंध था सीताराम के बिजनेस पार्टनर प्रमोद से
गढ़पुरा : गढ़पुरा थाने की पुलिस द्वारा हसनपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव निवसी सीताराम महतो की पिछले दिनों हत्या कर लाश को मंझौल-गढ़पुरा पथ पर रक्सी चौक के समीप फेंक देने के मामले का पटपक्षेप कर लिया गया है.

इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी प्रमीला देवी एवं सीताराम महतो का बिजनेस पार्टनर भगवानपुर थाना क्षेत्र व वसही निवासी प्रमोद महतो की गिरफ्तारी के उपरांत इसका खुलासा किया. इस संबंध में एसपी बेगूसराय हरप्रीत कौर ने टेलीफोन पर बताया कि मृतक की पत्नी और प्रमोद में पिछले छह वर्षो से अवैध संबंध था.

वह बेगूसराय में रहती थी. दोनों ने मिल कर सीतारमा की हत्या के लिये कटरमाला निवासी सूरज पांडे तथा ड्राइवर ललन तांती को 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी. एसपी ने बताया कि सीताराम की हत्या स्कॉर्पियो के भीतर जयमंगला गढ़ के समीप ही गला दबा कर कर दी गयी थी.

गढ़पुरा थाने की पुलिस के भय से उसने लाश को रक्सी चौक के समीप ही फेंक दिया. पुलिस ने स्कॉर्पियों के ड्राइवर ललन तांती को प्रमोद की निशानदेही पर सिंघौल थाने के आकाशपुर से गाड़ी मालिक के घर से गिरफ्तार किया. उक्त गाड़ी स्कॉर्पियों आकासपुर निवासी रामप्रीत सिंह की है, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है.

इधर मामले में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गढ़पुरा राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सीताराम के भाई चंद्रीका महतो द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्घ पिछले 16 अप्रैल को थाने में प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी.

पुलिस हत्या का सूत्रधार प्रमोद महतो को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के केस्हुआरा गांव से गिरफ्तार किया था, जबकि मृतक की पत्नी प्रमीला की गिरफ्तारी सिमराहा से हुई है. इधर, सुपारी लेकर हत्या करने का मास्टर माइंड सूरज पांडेय की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें