21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली घटना अर्थिंग तार में सटने से हुई, वहीं दूसरी लटके तार से हुईं

विद्युत विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण हुई घटनाएं : एसडीओ गढ़पुरा/बरौनी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था के कारण करेंट लगने से लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को भी जिले के गढ़पुरा व तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली में बिजली करेंट लगने से दो […]

विद्युत विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण हुई घटनाएं : एसडीओ

गढ़पुरा/बरौनी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था के कारण करेंट लगने से लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को भी जिले के गढ़पुरा व तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली में बिजली करेंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. जिससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव में सोमवार की देर शाम बिजली के पोल में सटने से स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान का 14 वर्षीय भतीजा को करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि विधायक उपेंद्र पासवान का भतीजा प्रिंस कुमार अपने घर के आगे पूर्व से गाड़े गये बिजली के
पोल के समीप खेलकूद रहा था. जिस दौरान पोल में लगे अर्थिंग तार में सट जाने से उसे करेंट लग गया. जिस दौरान उसे जोरदार झटका लगा व काफी देर तक तार से ही लिपटा रहा. आस-पास साथ में खेल रहे अन्य लोगों के द्वारा चीखने-चिल्लाने पर उसे किसी तरह पोल से हटाया गया. तब तक वह बेहोश हो चुका था और कुछ ही क्षणों के बाद उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद विधायक के घर में मातम पसर गया. पिता विनोद पासवान, चाचा मनोज पासवान, विधायक उपेंद्र पासवान समेत आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, बीडीओ संजीत कुमार ,सीओ प्रेम कुमार शर्मा ,एसडीओ सुधीर कुमार, घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया .वहीं विद्युत विभाग के पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर बुलाकर घटनास्थल पर जांच -पड़ताल कराया गया. जिसके बाद लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते इस प्रकार की घटनाएं हुई है. जिसको लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लिखा जा रहा है .बताते चलें कि इस तरह की घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र में कई जगह घटित हो चुकी है. इससे पूर्व भी गढ़पुरा में भी लोहे के पोल में सटने से एक मवेशी की मौत हुई थी. इससे पूर्व एक घोड़ा की भी जान चली गयी थी.
वहीं दूसरी ओर बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली पंचायत में मंगलवार को करेंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तेघड़ा के पुलिस अवर निरीक्षक बुद्धदेव पासवान ने बताया कि मृत युवक की पहचान पिढ़ौली निवासी वीरेंद्र कुंवर के पुत्र अक्षय कुमार के रूप में की गयी है. पिढ़ौली पंचायत में मृतक की घर के पास बिजली के पोल पर 440 वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार लटका हुआ था. बिजली की पोल के पास करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की शिकायत पर तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें