19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में एक की मौत, एक जख्मी

नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर कारो बाबा स्थान के पास हुआ हादसा बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर कारो बाबा स्थान के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने घायलों को शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां बीती रात एक युवक […]

नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर कारो बाबा स्थान के पास हुआ हादसा

बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर कारो बाबा स्थान के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने घायलों को शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां बीती रात एक युवक की मौत हो गयी. मृतक लालो ओपी के लाखो पंचायत निवासी रामाराम सिंह का पुत्र नीतीश कुमार (20) बताया गया है, जबकि घायल कामदेव साह का पुत्र गुड्डू कुमार साह है.
गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि नीतीश अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनद्वार गांव रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी क्रम में तरैया-अझौर मुख्य पथ पर वीआईपी चिमनी ( कारो बाबा स्थान) के पास अनियंत्रित होने के कारण मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे दोनों घायल हो गये.
इलाज के दौरान एक युवक की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की पुष्टि करते हुए नीमाचांदपुरा थाना के एसएचओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. जदयू राज्य पर्षद सदस्य राजेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए सदर अंचलाधिकारी से सरकारी मदद की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें