11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू

दो दिनों की हड़ताल से दो सौ करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण लोग हो रहे हलकान बेगूसराय : बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन के बैनर तले बुधवार से शुरू हो गया. बैंककर्मियों की हड़ताल से बेगूसराय जिले में 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा है. हड़ताल […]

दो दिनों की हड़ताल से दो सौ करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण लोग हो रहे हलकान
बेगूसराय : बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन के बैनर तले बुधवार से शुरू हो गया. बैंककर्मियों की हड़ताल से बेगूसराय जिले में 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा है. हड़ताल के पहले दिन सभी बैंककर्मी कालीस्थान चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से हाथ में तख्ती बैनर लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ नारे लगाते हुए नगरपालिका चौक, कैंटीन चौक,आंबेडकर चौक होते ट्रैफिक चौक पहुंच कर प्रदर्शन किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे साथ कुल 9 यूनियन सहित अन्य हैं. इन्होंने कहा कि हम लोगों का वर्षों से वेतन बढ़ोतरी लंबित है.
सरकार मात्र 2 प्रतिशत बढ़ोतरी की बात करती है जबकि अन्य विभागों में 15 से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है. आये दिन बैंककर्मी पर काम का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. डिफाल्टरों की संख्या, ऋण लेने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. जबकि ऋण रिकवरी के लिए हमलोग जाते हैं तो पब्लिक से तू-तू मैं- मैं होना आम बात हो गयी है. इस दो दिवसीय हड़ताल से अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विभिन्न बैंक के कर्मी विकास कुमार, कौशल कुमार, दिवाकर सिन्हा, रोहन कुमार, अजय कुमार, स्वाति, मनाली, रंजू, कृति सहित दर्जनों बैंककर्मी आिद लोग उपस्थित थे.
एसबीआई में भी लटके रहे ताले: दो दिवसीय बैंक हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा समेत अन्य शाखाओं में ताला लटका हुआ है. लोग बैंक के बाहर से बैरंग वापस लौट रहे हैं. एसबीआई के कर्मियों ने भी बैंक हड़ताल को लेकर सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की.
बोले बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव
दो दिनों के इस बैंक हड़ताल में कर्मी पूरी तरह से एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. सरकार पर बैंककर्मियों के प्रति उदासीनता व वादाखिलाफी कर रही है.
अश्विनी कुमार झा,भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें