* एसपी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की छापेमारी
भगवानपुर : अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाने की सूचना पर जिला पुलिस एवं भगवानपुर थाने की संयुक्त टीम ने एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर नौला ढाला चौक के पास से दो अपराधी परम पासवान एवं बिरजू पासवान को दो देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों को कांड संख्या 66/13 के तहत जेल भेज दिया गया. इस संबंध में भगवानपुर के थानाध्यक्ष राकेश रमण ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नौला में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी एकत्रित होकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.
इसी के तहत जिला पुलिस के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी, जिसमें रिफाइनरी थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, गढ़हारा थानाध्यक्ष उदय कुमार, एफसीआइ थानाध्यक्ष राजरतन, चकिया थाना के शैलेष कुमार, मिंटू कुमार सिंह एवं भगवानपुर थाने के जेएसआइ आशीष ने छापेमारी कर अपराधियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की. ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में अपराधी अपना पांव तेजी से पसारने लगे हैं, जिससे पुलिस प्रशासन की जहां नींद हराम हुई है, वहीं आमलोगों में दहशत बढ़ा है.