* मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए लगा जनता दरबार
बीहट : जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर बरौनी थर्मल में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु थर्मल परिसदन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर श्रम अधीक्षक व वरीय उपसमाहर्ता नजीर अहम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवि शर्मा, बरौनी महाप्रबंधक यूएन सिंह, डीजीएम के के श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता(आर एंड एम) ए के झा, न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के प्रभारी के एन झा, कार्यपालक अभियंता (प्रशासन) डीएन ठाकुर, भेल एचआर जावेद अख्तर सहित कंपनी के सभी साइट इंचार्ज उपस्थित थे.
इस मौके पर महाप्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों को श्रम कानून को लागू करने, बैंक के माध्यम से मजदूरों के वेतन भुगतान सहित कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर मजदूरों में अश्विनी कुमार, सूरज ठाकुर, जवाहर सिंह, सहदेव सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य मजदूरों ने आवेदन देकर अपनी-अपनी समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अबगत कराया.
इस मौके पर बरौनी क्र्मल पावर कर्मचारी युनियन के सचिव रामप्रकाश राय ने जनता दरवार के आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतू जो कदम उठाये जा रहे हैं वे बेहत्तर हैं. बशत्त्रे उसे ईमानदारी से उसे लागू किया जाय.