परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा
Advertisement
कार से कुचल कर दुकानदार की मौत
परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा नगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी रोड में एक अनियंत्रित मारुति कार ने फुटपाथ विक्रेता को कुचल दिया. इससे फुटपाथ विक्रेता की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. […]
नगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी रोड में एक अनियंत्रित मारुति कार ने फुटपाथ विक्रेता को कुचल दिया. इससे फुटपाथ विक्रेता की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. फुटपाथ विक्रेता की पहचान नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड-42 नौलखा रोड निवासी 55 वर्षीय राम प्रसादी के रूप में की गयी. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध को ठोकर मारने वाली अनियंत्रित मारुति कार डॉ रूपेश कुमार की थी. उक्त डॉक्टर का क्लिनिक शहर के डाकबंगला रोड स्थित एसके महिला कॉलेज के सामने है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त खुद डॉक्टर उक्त कार में पीछे की सीट पर बैठे थे,जबकि उनके साथ कार में चालक के अलावा अन्य दो व्यक्ति सवार थे. वृद्ध को ठोकर मारने के बाद कार को छोड़ घटनास्थल से सभी लोग फरार हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने कार के पिछले हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा:
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान कार ने मारी थी टक्कर. मृतक के परिजनों ने बताया कि राम प्रसादी दास कचहरी चौक स्थित गुरुद्वारा के सामने फुट पर कपड़ा बेच कर अपनी जीविका चलाता था . वहीं मृतक का पुत्र अनिल दास ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसका पिता रोज की तरह फुटपाथ पर कपड़ा की दुकान लगाने घर से करीब दिन 10 बजे निकल जाते थे. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राम प्रसादी दास फूटपाथ पर दुकान लगाने के बाद झाड़ू लगा रहा था. तभी आंबेडकर चौक की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मारुति कार ने पीछे से ठोकर मार दिया. मारुति कार की ठोकर से वृद्ध घटनास्थल पर ही गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने वृद्ध को उठा कर सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गये.सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने मारुति कार के पिछले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया.
वृद्ध की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा :वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोगो एवं परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. नगर थानाध्यक्ष ने परिजनों से कहा कि उक्त डॉक्टर से वार्ता कर मामले को शांत कराया जायेगा. इस बात पर परिजन डॉक्टर से वार्ता करने के लिए तैयार हो गये. परिजन 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग डॉक्टर से कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement