बेटे पर परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
Advertisement
आलापुर में नशेड़ी बेटे को पिता ने भिजवाया जेल
बेटे पर परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच में भी शराब पीने की हुई पुष्टि बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त आलापुर गांव में मंगलवार की रात में नशेड़ी पुत्र की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने अपने ही पुत्र को जेल भेजवा कर अनोखी मिसाल […]
गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच में भी शराब पीने की हुई पुष्टि
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त आलापुर गांव में मंगलवार की रात में नशेड़ी पुत्र की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने अपने ही पुत्र को जेल भेजवा कर अनोखी मिसाल कायम की है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि आलापुर गांव निवासी नवल किशोर यादव अपने नशेड़ी पुत्र की प्रताड़ना से परेशान था. उसका नशेड़ी पुत्र प्राय: रोज ही शराब पीकर घर में हंगामा करता था. शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर वह अपने परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी करता रहता था. इसके साथ ही अपने पिता को भी जान से मारने की धमकी देते रहता था. 22 मई की रात में पुत्र ने शराब पी कर जान से मारने की नीयत से अपने पिता पर हमला कर दिया.
नशेड़ी पुत्र ने पिता को जमीन पर पटक कर लात-घुंसे से पिटाई की. पुत्र की प्रताड़ना से तंग आकर मजबूर पिता ने तेघड़ा पुलिस को सूचना देकर नशेड़ी युवक को जेल भेजवा दिया. पुलिस ने आरोपित पुत्र अतुल कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है. घटना के संबंध में पीड़ित पिता की शिकायत पर तेघड़ा थाने में कांड संख्या 184/18 के तहत शराब पीकर जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. नक्सलग्रस्त गांव में पिता द्वारा नशेड़ी पुत्र को जेल भेजवाने की घटना से हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement