13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजिश में दी थी दो लाख की सुपारी

खुलासा. पान दुकानदार विपुल हत्याकांड का खुला राज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने दी जानकारी बेगूसराय : चर्चित व सनसनीखेज पान दुकानदार विपुल कुमार के अपहरण व हत्या मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया गया है. भूमि विवाद में विपुल की हत्या करायी गयी थी. दो लाख रुपये लेकर सुपारी किलरों ने घटना […]

खुलासा. पान दुकानदार विपुल हत्याकांड का खुला राज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने दी जानकारी
बेगूसराय : चर्चित व सनसनीखेज पान दुकानदार विपुल कुमार के अपहरण व हत्या मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया गया है. भूमि विवाद में विपुल की हत्या करायी गयी थी. दो लाख रुपये लेकर सुपारी किलरों ने घटना को अंजाम दिया था. मुफस्सिल थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि मोहनपुर निवासी अरुण सिंह के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ में पूरा राज सामने आ गया. गौरव को पुलिस ने खदेड़ कर एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस, एक मोबाइल व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में गौरव ने कई सनसनीखेज राजों का खुलासा किया है.
गोविंद व अमर ने रची थी हत्या की साजिश :मृतक विपुल के घरवालों का गोविंद कुमार एवं आनंद मोहन उर्फ बमबम से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में गोविंद ने विपुल को दिखा देने की धमकी दी थी. इस रंजिश में गोविंद कुमार ने सहयोगी शशि सिंह, शुभम कुमार व गौरव कुमार को दो लाख रुपये पर हत्या की सुपारी दी गयी थी. एसपी ने कहा कि एक गौरव की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, अन्य फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
19 की उम्र में गौरव ने उठाया हथियार :धरे गये गौरव कुमार की उम्र लगभग 19 वर्ष है. इनके विरुद्ध विभिन्न थाने में रंगदारी, फिरौती के लिए अपहरण, जान मारने की नीयत से फायरिंग सहित अन्य मामले दर्ज हैं. वीरपुर थाना कांड संख्या 03/18, 14/18, 18/18, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 305/17 एवं 230/18 के तहत दर्ज कांडों में वांछित था. सभी मामलों में फरार चल रहा था. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह, पुअनि रामप्रताप पासवान एवं पुअनि इम्तियाज झंकार शामिल थे. मौके पर सदर एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार भी उपस्थित थे.
ट्रेन से शराबी की हुई गिरफ्तारी :बेगूसराय. बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाडी संख्या 55221 सवारी गाड़ी से शराब के नशे में धुत एक यात्री को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारून रशीद ने बताया कि शराबी की पहचान नीमाचंदपुरा थाना क्षेत्र के परना निवासी राजू सहनी के पुत्र मोहन सहनी के रूप में की गयी. यात्रियों ने सूचना दिया सवारी गाडी में एक शराबी नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहा है.
सूचना पर पुलिस ने शराबी को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल जांच करायी, तो अलकोहल की पुष्टि हुई है.
पांच बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
पांच मई को मोहनपुर निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र विपुल कुमार को उनकी पान दुकान पर से बदमाशों ने अगवा कर लिया था. मामले में अपहृत के भाई ने दो नामजद और तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अपहरण के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो दिनों तक सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन का किया था. 07 मई की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी के छतौना घाट से विपुल का शव बोरे में बंद मिला था. गला दबाकर उसकी हत्या की गयी थी. इस घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एसपी ने एक विशेष टीम बनायी थी. इसके नेतृत्व की जिम्मेदारी एएसपी मिथिलेश कुमार को सौंपी गयी थी. एक सप्ताह के अंदर रहस्यों का खुलासा करने में पुलिस टीम ने कामयाबी पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें