बखरी : रविवार की रात नगर के पंचायत के वार्ड दो में नशे में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा लिया. मामला पठान टोली की है. पत्नी के मायके में रहने से नाराज एक नशेड़ी पति ने अपने ही घर में आग लगाकर खुद तमाशबीन बना रहा. पागलपन की हद तो तब हो गयी जब घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को भी वह आग बुझाने से रोकता रहा .हालांकि गांववालों ने उसकी एक न सुनी और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.
लेकिन तब तक घर में रखा सब कुछ स्वाहा हो चुका था. बताया जाता है कि पठानटोली निवासी मो बारिक खां का पुत्र मो इरफान शाम को जब भी घर पहुंचता था तो अक्सर कुछ कारण बना पत्नी की पिटाई करता था .उसकी हैवानियत से आजिज पत्नी मुर्शिदा खातून घर छोड़कर अपने मायके में आकर रहने लगी. इधर इरफान पत्नी को घर ले जाने की जिद्द करने लगा .किंतु पत्नी और उसके परिजन नशे की आदत को छोड़ बगैर विदा करने के लिए राजी नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इसी बात से नाराज हो उसने नशे में धुत्त होकर घर और दुकान में आग लगा दी .आग की ऊंची लपटों को देख जब गांववाले वहां पहुंचे तो उसने लोगों को आग बुझाने से भी रोका . घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद से उक्त व्यक्ति फरार बताया जा रहा है. इधर सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी सह नगर के कार्यपालक पदाधिकारी विक्रम भास्कर झा ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है .