बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की रानी दो पंचायत स्थित बेगमसराय गांव में मंगलवार की रात आपसी बंटवारे के विवाद में भाई ने ही भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल का इलाज बेगूसराय अस्पताल में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के माठटोल निवासी नारायण यादव का तीन पुत्र में से दो पुत्र राम आजाद यादव और रामखुशी यादव के बीच पैतृक संपत्ति बंटवारे को लेकर विगत कई महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
मंगलवार की दिन से ही दोनों भाई में बंटवारे को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बना हुई थी. लेकिन लोगों के आवागमन को लेकर समझा बुझाकर लड़ाई को समाप्त करा दिया. लेकिन रात्रि के समय दोनों भाई पुन: किसी बात को लेकर उलझ गये. इसी बात से गुस्साए छोटा भाई रामखुशी यादव ने बड़े भाई के सीने में एक गोली मार दी. गोली लगने से बड़े भाई 38 वर्षीय राम आजाद यादव बुरी तरह घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी बछवड़ा भेज दिया गया.
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि घायल का फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.