Advertisement
मालती गांव में गला रेतकर एक की हत्या
शव मिलते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के मालती गांव में रविवार को 65 वर्षीय दशरथ चौधरी की तेज धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. […]
शव मिलते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप
फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के मालती गांव में रविवार को 65 वर्षीय दशरथ चौधरी की तेज धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. फुलबड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती घटना की सघन जांच में जुट गये हैं. घटना के संबंध में फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर नेताजी उर्फ दशरथ चौधरी की हत्या कर दी. बदमाशों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को हत्या करने के बाद मालती गांव में सरसों की खेत में फेंक दिया. शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि अपराधियों ने आखिर किस परिस्थिति में वृद्ध की हत्या कर दी.स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की.
बरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र के मालती में 65 वर्षीय दशरथ चौधरी उर्फ नेताजी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की घटना की कड़ी निंदा की जा रही है. लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अपराधियों ने इस तरह की घिनौनी हरकत क्यों की.
नेताजी को अपना कोई संतान नहीं था. सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच ही वे भ्रमण करते रहते थे. कोई भी सार्वजनिक आयोजन हो नेताजी वहां अवश्य पहुंचते थे. कवरेज के लिए आने वाले पत्रकारों के बीच भी नेताजी सुर्खियों में हुआ करते थे. लोग नेताजी के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे . पूरे दिन लोगों का आना-जाना जारी रहा. कांग्रेस नेता मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि नेताजी हमेशा लोगों के बीच लोकप्रिय रहे. उनकी हत्या से हर लोग दु:खी है. पोस्टमार्टम के बाद काफी गमगीन माहौल के बीच नेताजी की अंतिम यात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement