दादुपुर पंचायत स्थित श्रवणटोल गांव के दियारा इलाके में हुई घटना
Advertisement
दो गुटों में फायरिंग, दो घायल
दादुपुर पंचायत स्थित श्रवणटोल गांव के दियारा इलाके में हुई घटना बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित श्रवणटोल गांव के दियारे इलाके में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी में दोनों पक्ष के कुल दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. […]
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित श्रवणटोल गांव के दियारे इलाके में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी में दोनों पक्ष के कुल दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायल का इलाज बेगूसराय अस्पताल में किया जा रहा है. गोलीबारी की घटना से दियारे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर दोनों पक्ष के लोग घास काटने स्थल पर पहुंचे.
आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों पक्ष विभिन्न हथियारों से लैस होकर अपना -अपना दबदबा दिखाते हुए आपस में उलझ गये और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों के बीच रह- रह कर गोलीबारी होती रही. इस घटना में दोनों पक्षों दादुपुर पंचायत के श्रवण टोल दियारा गांव निवासी नुनु यादव व उसी गांव के राम लक्ष्मण यादव गोली लगने से घायल हो गये. गोलीबारी की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची.
पुलिस को देखते ही सभी लोग हथियार लेकर इधर-उधर भाग गये. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर गोली लगने से दो जख्मी लोगों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई है. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों जख्मी व्यक्ति का इलाज बेगूसराय ऐलेक्सिया अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement