11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक बूथ पर दस सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का आह्वान

महानगर राजद की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा बेगूसराय : शहर के हीरा बाबू मार्केट,ट्रैफिक चौक स्थित महानगर राजद कार्यालय में महानगर राजद की बैठक अध्यक्ष वाल्मीकि महतो की अध्यक्षता में हुई. नगर निगम में बूथ कमेटी बनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक को संबोधित करते हुए राजद के […]

महानगर राजद की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बेगूसराय : शहर के हीरा बाबू मार्केट,ट्रैफिक चौक स्थित महानगर राजद कार्यालय में महानगर राजद की बैठक अध्यक्ष वाल्मीकि महतो की अध्यक्षता में हुई. नगर निगम में बूथ कमेटी बनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव ने कहा कि हर बूथ पर कम से कम दस सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम बनाएं. इन्होंने कहा कि आज देश की केंद्र सरकार पूंजीवादियों के पोषक की सरकार बन कर रह गयी है.
वर्तमान सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर है. उसके उल्टे केंद्र सरकार अपने केंद्रीय स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई, ईडी का दुरु पयोग अपने राजनीतिक विरोधियों को झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान कर रही है . बैठक की अध्यक्षता कर रहे वाल्मीकि महतो ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेने का आह्वान किया . बैठक को राजद के नेता अधिवक्ता अमित, रामभुषण सिंह, विनय गुप्ता ने भी बैठक को संबोधित किया. बैठक में संजर आलम, देवेंद्र यादव, अशोक पासवान, शिवजी महतो,उमेश साह, ललिता ठाकुर, रामबदन यादव, अरुण पासवान, रंजीत पासवान, अमर कुमार, विधानचंद्र राय, अजय चंद्रवंशी, अनिल यादव, विमलदेव यादव, अरविंद यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें