बीहट : उड़ीसा के कटक में आयोजित 44वीं जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार स्टेट टीम में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के छह खिलाडि़यों का चयन किया गया है. उक्त बातों की जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने दी. उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में स्पोर्टिंग क्लब बीहट के अगम कुमार, मुकेश कुमार तथा मटिहानी के रविंद्र कुमार, बिट्टू और बालिका वर्ग में बीहट स्पोर्टिंग क्लब की श्वेता,राधिका एवं सरिता का चयन किया गया है.
जिले के खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन होने पर जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक सह जिलाधिकारी बेगूसराय ,अध्यक्ष सह आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय, प्रभारी एसपी सुधीर कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह,सह सचिव परमानंद सिंह, सरोज कुमार, पवन कुमार, उपाध्यक्ष राम सागर सिंह , संजय कुमार ललन, संरक्षक प्रमोद सिंह,राजकुमार सिंह राजू, पूर्व विधायक भूमिपाल राय ,नरेंद्र कुमार धनकू आदि ने शुभकामनाएं दी है.