10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, एक माह में 30 मरीज हुए भर्ती

बेगूसराय : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डायरिया की चपेट में आने से पिछले एक महीने में दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं. साथ ही इसके प्रकोप से अभी भी कई लोग आक्रांत हैं. डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी का फैलना कहीं न कहीं चिंता का विषय […]

बेगूसराय : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डायरिया की चपेट में आने से पिछले एक महीने में दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं. साथ ही इसके प्रकोप से अभी भी कई लोग आक्रांत हैं. डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी का फैलना कहीं न कहीं चिंता का विषय बनता जा रहा है. जिस वजह से लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपने स्तर से लोगों को रोग मुक्त करने के लिए भी कवायद की जा रही है.

सोमवार की सुबह डायरिया से आक्रांत दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से लाखों निवासी अर्जुन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र शिवदानी कुमार, खातोपुर निवासी अजित राय की 10 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी को विशेष परिस्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कल्पवास मेला के दौरान दर्जनों कल्पवासी को डायरिया के कारण किया गया था अस्पताल में भर्ती:सिमरिया में लगने वाले राजकीय कल्पवास मेला में आये कई जिलों के महिला एवं पुरुष कल्पवासी को क्षेत्र में फैले सड़े हुए कचड़े से निकली बदबू के कारण डायरिया का शिकार होना पड़ गया था. अब कल्पवास मेला के खत्म होने के साथ ही क्षेत्र में गंदगी का अंबार सा लग चुका है. क्षेत्र में फैली गंदगी के सड़ने की वजह से उससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एक महीने में कई लोग डायरिया से आक्रांत
जिला मुख्यालय में स्थित सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा लिया जाये, तो दर्जनों की संख्या में लोग भर्ती हो चुके हैं. एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक सदर अस्पताल में 30 लोग डायरिया से पीड़ित होकर भर्ती हो चुके हैं. जबकि दर्जनों लोगों ने अपना इलाज निजी अस्पताल में करवाया.
कैसे फैलता है डायरिया
डायरिया का प्रकोप गलत खानपान, क्षेत्र में फैली गंदगी, भोजन का नहीं पचना जैसी विभिन्न कारणों से डायरिया से लोग आक्रांत हो जाते हैं.सही खानपान से लोग इन बीमारियों से बच सकते हैं.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
कई क्षेत्र से डायरिया से पीड़ित लोगों के आने की सूचना प्राप्त हुई है. जिसके लिए समूचे जिले में ब्लीचिंग सहित कीटनाशक का छिड़काव के लिए भेजा जा चुका है.
डॉ हरिनारायण सिंह,सिविल सर्जन,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें