Advertisement
सबसे पहले नागा साधु संतों ने किया स्नान
विपिन राज बरौनी( नगर) : सिमरिया महाकुंभ के द्वितीय शाही स्नान के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में खड़े श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा में शामिल साधु-संतों पर अक्षत और फूलों की बारिश करते देखना अद्भुत और अविस्मरणीय पल था. इस दौरान सिमरिया का पूरा इलाका हर-हर महादेव […]
विपिन राज
बरौनी( नगर) : सिमरिया महाकुंभ के द्वितीय शाही स्नान के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में खड़े श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा में शामिल साधु-संतों पर अक्षत और फूलों की बारिश करते देखना अद्भुत और अविस्मरणीय पल था.
इस दौरान सिमरिया का पूरा इलाका हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा. सुबह सात बजे ऊंट,घोड़े और गाजे-बाजे के साथ सर्वमंगला के स्वामी चिदात्मनजी महाराज के नेतृत्व में सर्वमंगला ज्ञानमंच परिसर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई. शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए स्नान घाट पहुंचा. बैंड-बाजे के भजन करते हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिमरिया महाकुंभ के पुनर्जागरण की बेला में शामिल हुए और इस ऐतिहासिक यात्रा के प्रत्यक्ष गवाह बने. तलवारबाजी और नाचते -गाते पंच दशनाम जूना आखाड़ा के नागा साधु श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल का केंद्र बने रहे.
नागा साधुओं के पीछे दंडी स्वामी की टोली चल रही थी. सर्वमंगला के व्यवस्थापक रवींद्रजी ब्रह्मचारी के साथ 56 पीठाधीश्वर भी कुंभ शोभायात्रा में उपस्थित थे. इसके साथ ही एक रथ पर भारत माता का चित्र जो श्रद्धालुओं में राष्ट्रीयता का संदेश दे रहा था तो दूसरे रथ पर सूर्यादि पंच देवता विराजमान थे.कुंभ स्नान शोभायात्रा में निर्वाणी अखाड़ा अयोध्या के नागा साधु भी हनुमान जी के ध्वज और निशान के साथ चल रहे थे. निर्वाणी अखाड़े के नागा साधुओं की तलवारबाजी का करतब आकर्षण का केंद्र बना रहा. पंच दशनाम जूना अखाड़े का 70-70 मीटर लंबा दो ध्वज भी आकाश में लहराता चल रहा था.
स्नान के क्रम में सबसे पहले नागा साधुओं ने स्नान किया. इसके बाद दंडी स्वामियों ने स्नान किया. फिर मौका था सिमरिया महाकुंभ पुनर्जागरण के प्रेरणा पुरुष करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज के कुंभ स्नान का. इस दृश्य को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्वामी चिदात्मन जी महाराज के साथ ही सभी पीठाधीश्वरों ने स्नान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement