घटना में एक किशोरी भी हुई जख्मी
Advertisement
चाकू मार दो भाइयों को किया घायल
घटना में एक किशोरी भी हुई जख्मी मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख पंचायत के नवटोलिया (रजमहला) में दो फल व्यवसायियों को चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. दोनों घायल सगे भाई हैं. वहीं दूसरे पक्ष से एक 13 वर्षीय […]
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख पंचायत के नवटोलिया (रजमहला) में दो फल व्यवसायियों को चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. दोनों घायल सगे भाई हैं. वहीं दूसरे पक्ष से एक 13 वर्षीय बच्ची के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सांख नवटोलिया निवासी मो रहमत के पुत्र मो 30 वर्षीय मो शमशेर और 26 वर्षीय मो जमशेद ट्रैफिक चौक स्थित फल की मंडी चलाते हैं. अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की देर शाम मंडी का कामकाज खत्म करने के बाद दोनों भाई अपने घर वापस लौट रहे थे. घर से चंद कदमों की दूरी पर पूर्व से घात लगाये पड़ोसियों ने चाकू से हमला कर दिया.
जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने घायल शमशेर व जमशेद को इलाज के लिए बेगूसराय लाया. सदर अस्पताल में मो जमशेद का इलाज कराया जा रहा है. वहीं मो शमशेर का इलाज शहर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना में दूसरे पक्ष से एक 13 वर्षीया बच्ची भी घायल हुई है.
जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. घायल के फर्द बयान का इंतजार हो रहा है. वैसे, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चों के विवाद में यह घटना हुई है. सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement