बेगूसराय : साधारण चोरी, गृहभेदन और वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को अपराध अनुसंधान विभाग पटना ने गंभीरता से लिया है. राज्य मुख्यालय अपराध अनुसंधान विभाग ने पांच वर्षों के जिलावार समीक्षा के दौरान बेगूसराय में बढ़ रही घटनाओं और उसके खुलासे में शिथिलता पायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआइडी पटना ने पुलिस अधीक्षक से साधारण चोरी,
गृहभेदन और वाहन चोरी मामले का बिंदुवार रिपोर्ट मांगी है. जिसमें चोरी की घटना, घटना के बाद दर्ज मामलों का खुलासा, चोरों की गिरफ्तारी, चोर गिरोह की पहचान, चोरी का बरामद सामान और चोरी की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्य से संबंधित बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है.
सीएम ने रिमोट से किया स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
साहेबपुरकमाल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा करीब पौने दो करोड़ की लागत से प्रखंड मुख्यालय में निर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को पटना में किया. पर्याप्त कमरा वाला नये हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद लोगों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की आस भी जगी है. उद्घाटन के बाद नये भवन में प्रसव एवं अन्य आपात चिकित्सा सेवा शुरू कर दी गयी है.
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि नये भवन में महिला और पुरुष का अलग अलग वार्ड होगा, जिसमें 15 बेड महिला मरीज और 15 बेड पुरुष मरीज के लिए सुरक्षित होगा. उन्होंने बताया कि आउट डोर सेवा पूर्व में बने भवन में ही होगा. स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि मरीजों को भर्ती करने के लिए कमरे का अभाव था जो नया भवन बनने के बाद पूरा हो गया.
अब यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारी से मांग की जायेगी. जबकि राजद नेता गोपेश कुमार ने प्रतिक्रिया में कहा कि सिर्फ भवन बना देने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पायेगी बल्कि यहां पर्याप्त डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी के साथ साथ एक्सरे मशीन सहित सभी आवश्यक जांच सुविधाओं और दवा की व्यवस्था करना जरूरी है.