Advertisement
हत्या में शक की सूई पुरानी रंजिश पर
मटिहानी : थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत-02 के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. लोगों के बीच यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर किस कारण पूर्व मुखिया की हत्या हुई है. इस वारदात में किसका हाथ हो सकता है. कुछ लोग पुरानी रंजिश में हत्या […]
मटिहानी : थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत-02 के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. लोगों के बीच यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर किस कारण पूर्व मुखिया की हत्या हुई है.
इस वारदात में किसका हाथ हो सकता है. कुछ लोग पुरानी रंजिश में हत्या की बात बता रहे हैं. रविवार की देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी. मृतक के पूरे परिजन सदमे में हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद ही घटना के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है. ज्ञात हो कि घटना उस समय घटी जब पूर्व मुखिया अपनी बाइक पर सवार होकर घर से डेरा जा रहे थे. रास्ते में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूर्व मुखिया हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया जा रहा है.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement