गढ़हारा : बीते तीन अक्तूबर को फुलबडि़या थाना क्षेत्र के बारो बाजार में दो गुटों के बीच झड़प को लेकर तीसरे दिन भी तनावपूर्ण स्थिति को लगातार कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि सहायक थाना अंतर्गत बुधवार की शाम को रामपुर टोला बारो में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग करने की अफवाह फैला दी . जिसके बाद एक बार फिर लोग दहशत में आ गये. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर फुलबडि़या थानाध्यक्ष विवेक भारती ने दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि झूठी अफवाह से बचें और दूसरों को भी बचाएं. देर शाम को वरीय
BREAKING NEWS
शांति के लिए बारो बाजार में धारा 144 लागू
गढ़हारा : बीते तीन अक्तूबर को फुलबडि़या थाना क्षेत्र के बारो बाजार में दो गुटों के बीच झड़प को लेकर तीसरे दिन भी तनावपूर्ण स्थिति को लगातार कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि सहायक थाना अंतर्गत बुधवार की शाम को रामपुर टोला बारो में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने […]
प्रशासनिक पदाधिकारी के आदेश पर थानाध्यक्ष श्री भारती ने बारो बाजार के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर धारा 144 लागू की. गुरुवार को थानाध्यक्ष श्री भारती ने बारो बाजार में माइक से उद्घोषणा करते हुए कहा कि एक जगह पर भीड़ लगाकर नहीं रहें. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
वहीं दूसरी ओर गढ़हारा एवं फुलबड़िया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में मोटरसाइकिल आवागमन प्रवेश पर बीती देर शाम रोक लगा दी गयी थी.कई संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement