Advertisement
आपसी विवाद में महिला की पीट कर हत्या
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव में रविवार की सुबह आपसी विवाद में ससुरालवालों ने महिला की पीट कर हत्या कर दी. मृत महिला के मायकेवालों की शिकायत पर तेघड़ा थाने में पति, सास, ससुर, देवर सहित ससुराल पक्ष के कुल पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा थानाध्यक्ष […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव में रविवार की सुबह आपसी विवाद में ससुरालवालों ने महिला की पीट कर हत्या कर दी. मृत महिला के मायकेवालों की शिकायत पर तेघड़ा थाने में पति, सास, ससुर, देवर सहित ससुराल पक्ष के कुल पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान ने बताया कि मृत महिला दनियालपुर निवासी मो रफीक की पत्नी नजीना बेगम (26 वर्ष) बतायी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित पति मो रफीक और सास फिरोजा बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी लगभग सात वर्ष पूर्व हुई थी.
ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे. इसकी सूचना कई बार महिला ने अपने मायके वालों को भी दी थी. मायके वालों ने कई बार ससुराल के लोगों को समझाया-बुझाया. इसके बाद भी ससुराल वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आये.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दिन भी काफी देर तक में घर में हंगामा होते रहा. इसके बाद लोगों को पता चला कि घरवालों की पिटाई से महिला की मौत हो गयी है.
घटना के बाद वहां पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया. पति व सास की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपित फरार हो गये. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement