बेगूसराय : अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे लेने वाले पति ने हैवानियत की सभी रेखाओं को पार करते हुए अपनी पत्नी पर चाकू से मार कर घायल कर दिया . वहीं चाकू से घायल विवाहिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. यह सनसनीखेज घटना लाखो ओपी क्षेत्र के लालू नगर की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात लालू नगर गांव निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र प्रसाद शर्मा की पुत्री पूनम देवी को उनके दामाद खगड़िया जिले के महेशखूंट निवासी नकूल मिस्त्री ने चाकू मार कर जानलेवा हमला किया.
इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित भीड़ ने आरोपित पति को पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई की. फिर, थाने को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पीड़िता के पिता शैलेंद्र प्रसाद शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बताया जाता है कि वर्ष 2013 में पूनम की शादी खगड़िया जिले के महेशखूंट निवासी रामप्रवेश मिस्त्री के पुत्र नकूल मिस्त्री के साथ हुई. कुछ दिन दोनों का दांपत्य जीवन खुशी-खुशी बीता.
लेकिन बीते एक साल से ससुराल वालों ने दो लाख रुपये नकद व एक बाइक की मांग को लेकर पूनम को प्रताड़ित करने लगा. इसी बीच उसने दो बेटियों को जन्म दिया. ससुराल वालों की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से हैरान-परेशान पूनम कुछ दिन पूर्व मायके चली आयी. जहां 19 सितंबर 2017 की रात उसके पति नकूल मिस्त्री चोरी-चुपके से आया और पिलास से बिजली तार का अर्थिंग काट कर बत्ती गुल कर दी. इसके बाद दीवार फांद कर घर में घूस गया और घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में लाखो ओपी अध्यक्ष धीरेंद्र पाठक ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा जा रहा है. घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.