11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल क्षेत्र में राजधानी बनेगा बेगूसराय

पहल. घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा वाला उत्तर बिहार का पहला अस्पताल बना ऐलेक्सिया चिकित्सा विशेषज्ञों ने की सराहना बेगूसराय : स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिस रफ्तार से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय प्रगति कर रहा है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि आनेवाले समय में मेडिकल राजधानी […]

पहल. घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा वाला उत्तर बिहार का पहला अस्पताल बना ऐलेक्सिया

चिकित्सा विशेषज्ञों ने की सराहना
बेगूसराय : स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिस रफ्तार से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय प्रगति कर रहा है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि आनेवाले समय में मेडिकल राजधानी के रूप में बेगूसराय शुमार होगा. उक्त बातें बेगूसराय के ऐलेक्सिया अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ केके सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि बेगूसराय के लिए आज स्वर्णिम दिन है. घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा वाला उत्तर बिहार का पहला अस्पताल बेगूसराय का ऐलेक्सिया हॉस्पिटल बना है.
उन्होंने इस कार्य के लिए युवा चिकित्सक धीरज शांडिल्य को बधाई दी. ज्ञात हो कि पटना को छोड़ कर ऐलेक्सिया बिहार का पहला अस्पताल बना है जहां घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी की गयी. दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व सीनियर कंसल्टेंट व पुष्पावती सिंघानिया के घुटना प्रत्यारोपण सर्जन डॉ अनिल मिश्रा व डॉ विशाल ने इस सर्जरी को किया. इस ऑपरेशन में फिजियोथेरेपी की भूमिका डॉ जीवन व डॉ श्वेता के द्वारा की जा रही है. इस सफल सर्जरी के बाद शहर के जेम्स के सभागार में इस ऑपरेशन को करने वाले दिल्ली के चिकित्सक डॉ अनिल मिश्रा के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सा विशेषज्ञों ने उपस्थित होकर बेगूसराय के लिए इसे ऐतिहासिक दिन बताया. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कोसी क्षेत्र के पूर्व अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने कहा कि हमलोगों की सोच बेगूसराय में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाना है ताकि यहां के लोगों को गंभीर रोगों को लेकर दूसरे बड़े शहरों में चक्कर न लगाना पड़े. सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एके चौधरी ने कहा कि घुटना प्रत्यारोपण एक बड़ा काम है, जो देश के बड़े-बड़े शहरों में ही संभव हो पाता है. इस काम को ऐलेक्सिया अस्पताल ने करके न सिर्फ बेगूसराय वरन बिहारवासियों के लिए तोहफा देने का काम किया है. मौके पर आइएमए के पूर्व अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय में घुटना प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी एक बड़ी कामयाबी है. यह बेगूसराय के स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ते कदम को दरसाता है. मौके पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि बेगूसराय जिले ने हमेशा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिंता की है. इसी का नतीजा है कि घुटना प्रत्यारोपण जैसी बड़ी सर्जरी बेगूसराय में संभव हो पायी है. डॉ प्रेमचंद समेत अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये. मौके पर ऐलेक्सिया के एग्जिक्यूटिव मैनेजिंग ऑफिसर विकास कुमार ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा मूल्य कम कर देने से हम बड़े स्तर पर अपने जिले को लाभ देंगे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज ने कहा कि जिले के लोगों के प्रेम व विश्वास के बिना यह संभव नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें