बेगूसराय : नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की बीती रात शराब के नशे में वार्ड 34 के पार्षद राजेश कुमार सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि किसी ने फोन कर बताया कि एक युवक शराब पी कर सड़क पर घूम रहा है. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने पार्षद के साथ एक अन्य युवक मुंगेरीगंज निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया . दोनों युवकों का मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
मेडिकल चेकअप के दौरान दोनों युवक का टेस्ट पॉजीटिव पाया गया. थानाध्यक्ष मो साबरी ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.वहीं इस संबंध में पार्षद ने बताया कि शुक्रवार की शाम गणिनाथ पूजनोत्सव के शोभायात्रा के बाद किसी ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के थोड़ी देर के बाद पूरा मन घूमने लगा. इसी दौरान नगर थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है.