बरौनी : शोकहारा बरौनी निवासी लगभग 24 वर्षीय युवक की उत्तर प्रदेश के टुंडला स्टेशन के निकट रनिंग ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. टुंडला यूपी के जीआरपी थानाध्यक्ष एसके गौड़ ने बताया कि बेगूसराय के शोकहारा बरौनी निवासी पीयूष कुमार सिंह 12553 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहा था.
इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मेतावली स्टेशन के निकट रनिंग ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक के पास से पुलिस ने आइडी कार्ड, आधार कार्ड और बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. मृतक का शव बरौनी पहुंचते ही परिजनों की करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है. कांग्रेस नेता संजय सिंह, सुबोध सिंह, पंकज कुमार, लल्लू सिंह, राजू कुमार सहित कई लोगों ने ट्रेन हादसे में युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. परिजनों ने किसी अनजान यात्री द्वारा युवक को ट्रेन से धक्का देकर गिराने की आशंका व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन से उचित मुआवजा देने और घटना की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.