बेगूसराय : किसानों की तरक्की से ही राज्य व देश का विकास संभव है. इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा चिंता करती रही है. इसी के तहत केसीसी को आगे बढ़ाओ-खेती को चिंतामुक्त बनाओ के नारे के साथ किसानों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के आरएम मनोज कुमार सिंहा ने दी. उन्होंने कहा कि अब किसानों को केसीसी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय स्टेट बैंक अपने केसीसी ऋणी किसानों के लिए सुनहरा मौका लाया है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान पुराने केसीसी ऋण का नवीनीकरण करा कर अधिक ऋण प्राप्त कर सकते हैं. आरएम श्री सिंहा ने कहा कि केसीसी ऋण के नवीनीकरण से प्रधानमंत्री फसल बीमा का जहां किसान लाभ उठा सकते हैं
वहीं नवीकृत केसीसी ऋण पर ब्याज में सब्सीडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आरएम ने कहा कि किसानों के लिए सुनहरा मौका आया है.किसान नवीनीकरण कागज पर हस्ताक्षर कर चिंतामुक्त खेती को ओर कदम बढ़ा सकते हैं.आरएम ने कहा कि किसानों को केसीसी ऋण के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा.उन्होंने किसानों से अपने खाते को आधार से लिंक कराने की अपील की.